Hum Bas Tere Hain (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Hum Bas Tere Hain (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Rahul Mishra

Скачать MP3

Текст песни

चाहे ये जमाना बदल भी जाए
आ जाए यहां दौर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई

हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे तेरे ही रहेंगे
हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं तेरे ही रहेंगे

रास्ता एक हो तेरा मेरा यहाँ
मांगता हूं मैं और कुछ भी कहां
तू मुझे जो मिले दर्द मेरे हंसेंगे
काश मुझको तू भी यूं ही चाहता

हार जाऊं कहीं तो जुनून तू बने
जिंदगी भर का मेरे सुकून तू बने

अब मेरी शामें मेरे सवेरे
होंगे ना तेरे बगैर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई

हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे तेरे ही रहेंगे
हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं तेरे ही रहेंगे ओ ओ ओ रा रे रे रा रा रा ओ ओ ओ रा रे रा रे रा रे