Mera Hua (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Mera Hua (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Annkur R Pathakk

Длительность: 3:43
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मिल के तुझसे बेहतर खुद से
हो गए हैं हम तेरी कसम
छू के जबसे महके तुझसे
खो गए हैं हम तेरी कसम

तू जो मेरा तो मैं चाहूँ इस दुनिया से भी क्या

दोनो जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के तू मेरा हुआ
लाख बहनों से लड़का के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ

यूं कभी पहले ये धड़का ही नहीं
सीने में जैसा दिल मेरे था ही नहीं
शामे भी थी कहीं दिन मेरे थे कहीं
तू मिला जिस जगह रह गया मैं वहीं
सौ वजह थी मिली कुछ तो थी पर कमी
क्यों लगे पहले मैं जैसा जिया ही नहीं

तू जो मेरा तो मैं चाहूँ इस दुनिया से भी क्या

दोनो जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के तू मेरा हुआ
लाख बहनों से लड़का के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ