Mera Hua (Arijit Singh) (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)
Arijit Singh
3:57मिल के तुझसे बेहतर खुद से हो गए हैं हम तेरी कसम छू के जबसे महके तुझसे खो गए हैं हम तेरी कसम तू जो मेरा तो मैं चाहूँ इस दुनिया से भी क्या दोनो जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ इश्क़ मुहानों पे धड़के तू मेरा हुआ लाख बहनों से लड़का के तू मेरा हुआ कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ यूं कभी पहले ये धड़का ही नहीं सीने में जैसा दिल मेरे था ही नहीं शामे भी थी कहीं दिन मेरे थे कहीं तू मिला जिस जगह रह गया मैं वहीं सौ वजह थी मिली कुछ तो थी पर कमी क्यों लगे पहले मैं जैसा जिया ही नहीं तू जो मेरा तो मैं चाहूँ इस दुनिया से भी क्या दोनो जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ इश्क़ मुहानों पे धड़के तू मेरा हुआ लाख बहनों से लड़का के तू मेरा हुआ कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ