Lathhe Di Chadar
Rajeshwari Sachdev
3:58मुखड़ा पिया का देख के चंचल मन लहरा गया आँखों से उसने बात की सारा बदन शर्मा गया नी मैं की कारा नी मैं की कारा मेरे पिया से उलझ गये नैन रे मेरे पिया से उलझ गये नैन रे पिया से उलझ गए पिया से उलझ गए पिया से उलझ गए मेरे पिया से उलझ गये जबसे देखा इस्तेमाल तबसे चाहा इस्तेमाल रंग आँखों से मेरी छलकने लगा मेरी नींदो पे वो इस तरह चा गया मेरे सपनों का मौसम महकने लगा नी में की कारा बनके दुल्हन सजे मेरी रेन मेरे पिया से उलझ गये नैन रे पिया से उलझ गए पिया से उलझ गए पिया से उलझ गए मेरे पिया से उलझ गये नैन मैं तो गम सम होथ चुप चुप रहे मेरी धड़कन कोई गीत गाती रहे मेरी हर सांसों में है महक प्यार की बेखुदी में नज़र मुस्कुराती रहे ने मैं की कारा ने मैं की कारा उसको देखे बिना नहीं चैन मेरे पिया से उलझ गये नैन रे पिया से उलझ गए पिया से उलझ गए पिया से उलझ गए मेरे पिया से उलझ गये मुखड़ा पिया का देख के चंचल मन लहरा गया आँखों से उसने बात की सारा बदन शर्मा गया नी मैं की कारा नी मैं की कारा मेरे पिया से उलझ गये नैन रे