Ram Ji Ki Sena Chali

Ram Ji Ki Sena Chali

Ravindra Jain

Альбом: Sunder Kaand
Длительность: 4:45
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

हर हर महादेव हर हर महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव
जय भवानी जय भवानी
जय भवानी जय भवानी
पापियो के नाश को
पापियो के नाश को
धर्म के प्रकाश को
धर्म के प्रकाश को
पापियो के नाश को धर्म के प्रकाश को
रामजी की सेना चली
रामजी की सेना चली
श्री रामजी की सेना चली
रामजी की सेना चली
हर हर महादेव हर हर महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव
ओ ओ ओ
पाप अनाचार में
पाप अनाचार में
घोर अंधकार में
घोर अंधकार में
पाप अनाचार में घोर अंधकार में
एक नई ज्योति जली एक नई ज्योति जली
श्री रामजी की सेना चली
रामजी की सेना चली

निश्चर हीन करेंगे धरती यह प्रण है श्री राम का
यह प्रण है श्री राम का
जब तक काम न पूरण होगा नाम नही विश्राम का
नाम नही विश्राम का
उसे मिटानें चलें की जिसका मंत्र वयम रक्षाम का
मंत्र वयम रक्षाम का
समय आ गया निकट राम और रावणके संग्राम का
जय श्री राम
तीनो लोक धन्य है
तीनो लोक धन्य है
देवता प्रसन्न है
देवता प्रसन्न है
हे तीनो लोक धन्य है देवता प्रसन्न है
आज मनोकामना फली आज मनोकामना फली
श्री रामजी की सेना चली
रामजी की सेना चली
हर हर महादेव हर हर महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव

रामचन्द्रजी के संग लक्ष्मण कर में लेकर बाण चले
कर में लेकर बाण चले
लिए विजय विश्वास ह्रदय में संग वीर हनुमान चले
संग वीर हनुमान चले
सेना संग सुग्रीव नील नल अंगद छाती तान चले
अंगद छाती तान चले
उसे बचाए कौन के जिसका वध करने भगवान चले
जय श्री राम
आगे रघुनाथ हैं
आगे रघुनाथ हैं
वीर साथ साथ हैं
वीर साथ साथ हैं
हे आगे रघुनाथ हैं वीर साथ साथ हैं
एक से एक बलि एक से एक बलि
श्री रामजी की सेना चली रामजी की सेना चली
हर हर महादेव हर हर महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव