Aankhon Ke Darmiya
Rishabh Tiwari (Acoustic Rishabh)
ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना तू बता क्या हुआ आँखों के दरमियाँ? कि लगने लगा ख़्वाबों से बेहतर ये जहाँ, ये जहाँ तेरे ही ख़यालों में कटती रातें-सुबह ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना All I need is your love All I need is your love पढ़ भी ले तू कभी बात आँखों पे लिखी कि चाहे तुझको ही, और ये कुछ भी चाहे ना, चाहे ना हाँ, दे-दे अपने दिल में तू थोड़ी सी जगह ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना