Khwaish Poori (From "Call Me Bae")

Khwaish Poori (From "Call Me Bae")

Rochak Kohli

Длительность: 2:43
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

होते हैं ऐसे भी कुछ सफर
जहाँ खोने में है मज़ा
ढूंढा जो ख्वाब मैंने दुनिया में
वो दिल के क़रीब मिला

होंठों के कोने पे हँसी मिली
है आसमान ज़मीन खिली खिली
जो चाहा था मिला मुझे
मैंने जबसे है दिल की सुनी

के ख़्वाहिश मेरी
है पूरी हुई
हैं राहें नई
मुझे डर नहीं यहाँ

के ख़्वाहिश मेरी
है पूरी हुई
हैं राहें नई
मुझे डर नहीं यहाँ

ये तेरे शहर की अदाओं ने
मुझपे असर है किया
बेख़ुदी है हवाओं में
मुझे बेख़बर है किया

आए ना कोई आए साथ में
सितारों से भरी हैरत ये
उड़ूँ मैं होकर बेफिकर
मैंने जबसे है दिल की सुनी

के ख़्वाहिश मेरी
है पूरी हुई
हैं राहें नई
मुझे डर नहीं यहाँ

के ख़्वाहिश मेरी
है पूरी हुई
हैं राहें नई
मुझे डर नहीं यहाँ

ख़्वाहिश मेरी ख़्वाहिश मेरी
ख़्वाहिश मेरी ख़्वाहिश मेरी