Yaar Tera Khalnayak

Yaar Tera Khalnayak

Rohit Sardhana

Альбом: Yaar Tera Khalnayak
Длительность: 3:49
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

रोहित सरधना साथ सदा तेरे बीज बोते हैं
जहाँ पर तेरा
जहाँ पर तेरा राज चले
तन्ने उसी जगह ते उठावेंगे
बदमाशी क्या होती है
ये हम तुझको बतलावेंगे
अरे बैर मेरा सेहत के लिए दुखदायक है
यार तेरा बदमाशी का खलनायक है
खलनायक है
मेरी दुश्मनी के तू अभी कहाँ लायक है

सैफ़ music

कबूतर मरे गुलेल ते
कदे बाज नहीं मरते
बालक होके बेटा बाप की
होड़ नहीं करते
हे रे मेरी गेलेयां रहके
जिसने नाम कमाया है
पीठ के पाछे उसने ही
मुझे बुरा बताया है
ऐसे लोग यारी के ना लायक हैं
यार तेरा बदमाशी का खलनायक है
खलनायक है
मेरी दुश्मनी के तू अभी कहाँ लायक है

मेरे नाम का तेरे शहर में जाप होता है
बाप तो ऐ आखिर बेटा बाप होता है
रै जितने shooter UP में, वे सारे अपने खास हैं
चाचा है प्रधान मेरा
और भाई बड़ा बदमाश है
मेरा दादा क्षेत्र का विधायक है
यार तेरा बदमाशी का खलनायक है
खलनायक है
मेरी दुश्मनी के तू अभी कहाँ लायक है

काल मेरा एक कांड आ गया
प्रिंसिपल की knowledge में
यार तेरा सर्राटा खा गया
आके बीच college में
रोहित सरधना साथ तेरे सदा बीज बोते हैं
Copy करने वाले कदे ना ब्रांड होते हैं
हरिंदर नगर आर-पार का गायक है
यार तेरा बदमाशी का खलनायक है
खलनायक है
मेरी दुश्मनी के तू अभी कहाँ लायक है

It's a music सैफ़ studio