Aisi Waisi Baat Nahin

Aisi Waisi Baat Nahin

Roop Kumar Rathod

Альбом: Hero Hindustani
Длительность: 7:14
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

दिल पे वार होता है, फिर इकरार होता है
तन्हाई में रोते हैं, जिनको प्यार होता है

हो हो हो हो
ऐसी वैसी बात नहीं, छोटी मोटी बात नहीं
ये तो मोहब्बत है, यही इबादत है
ऐसी वैसी बात नहीं, छोटी मोटी बात नहीं
ये तो मोहब्बत है, यही इबादत है
आँखों के रास्ते से दिल में उतरकर दिल खो जाता है
नींद उड़ जाती है, प्यार हो जाता है
ऐसी वैसी बात नहीं, छोटी मोटी बात नहीं
ये तो मोहब्बत है, यही इबादत है

कभी ये प्यार है रेशम, कभी खुशबू
कभी मौसम, कभी शोला, कभी शबनम
कहीं सरगम, कहीं संगम, कहीं प्रीतम, कहीं हमदम
इसी से तुम, इसी से हम
चाहत के रिश्ते का जो नाम रख दो वही हो जाता है
आँखों के रास्ते से दिल में उतरकर दिल खो जाता है
नींद उड़ जाती है, प्यार हो जाता है
ऐसी वैसी बात नहीं, छोटी मोटी बात नहीं
ये तो मोहब्बत है, यही इबादत है

धड़क उठता है छुम छुम
जुबां चुप चुप, नजर गुमसुम
ये चाहत की निशानी है
इसे आँखें सुनाती हैं, इसे आँखें समझती हैं
ये आँखों की कहानी है
बाहों की राहों में कोई दीवाना जब खो जाता है
आँखों के रास्ते से दिल में उतरकर दिल खो जाता है
नींद उड़ जाती है, प्यार हो जाता है
ऐसी वैसी बात नहीं, छोटी मोटी बात नहीं
ये तो मोहब्बत है, यही इबादत है
आँखों के रास्ते से दिल में उतरकर दिल खो जाता है
नींद उड़ जाती है, प्यार हो जाता है
दिल पे वार होता है, फिर इकरार होता है
तन्हाई में रोते हैं, जिनको प्यार होता है