Woh Lamhe Woh Baatein (From "Zeher")
Atif Aslam
5:21हमको मोहब्बत धूंध रही थी नाम पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत धूंध रही थी नाम पता सब पूछ रही थी तेरी कसम ओह तेरी कसम हम पकडे गए हैं हतकाडिय़ों में जकड़े गए हैं हम को कयामत ढूंढ रही थी नाम पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत ढूंड रही थी नाम पता सब पूछ रही थी चोरी से ये चुपके से आई तेरे मेरे दिल समयी मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत पहले दिल का चैन चुराया फिर आँखों से नींद चुराई मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत सात समुंदर बूजा साके न ऐसी आग लगाय सात समुंदर बूजा साके न ऐसी आग लगाय ऐसा लगा बस जान निकल गई सामने जब तू आई तेरी कसम हम पकडे गए हैं हतकाडिय़ों में जकड़े गए हैं हम को कयामत धूंध रही थी नाम पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत ढूंड रही थी नाम पता सब पूछ रही थी तेज हवा का बांके झोका इसने हमको राह में रोका मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत बोली आओ तुमको सिखों आंख मिचोली खेल दिलोका मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत तेरे मेरे नयन मिले से इस्को मिल गया मौका तेरे मेरे नयन मिले से इस्को मिल गया मौका क्या करते क्या कर सकते थे दिल भी दे गया दोखा तेरी कसम ओह तेरी कसम हम पकडे गए हैं हथकाडिय़ों में जकड़े गए हैं हम को कयामत धूंध रही थी नाम पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत ढूंड रही थी नाम पता सब पूछ रही थी कितने दूर कितने पास कितने दूर कितने पास कितने दूर कितने पास कितने दूर कितने पास