Nasheeli Ankhein

Nasheeli Ankhein

Rubai, B Show, & Riju Das

Альбом: Nasheeli Ankhein
Длительность: 2:52
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

यह रात जी ले धीरे धीरे
जाम पी ले धीरे धीरे
महकदे में रात गुज़रेगी
इन बोतलों में है रवानी
मैं भी अब लगती दीवानी
आ पिला दूँ तुझको मेरी जान

देख के हुस्न मेरा चढ़ गया रंग
आजा तेरी प्यास बुझा दूँ
मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे
मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे

मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे
मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे

कैसी स्टाइल तेरी लगती किलर
आजा क्लोज बेबी मुझसे ना डर
ऐसी रातों में ना हो तू सब्र
आ मेरे साथ चल
मैं हूँ तेरा वन एंड ओनली लवर
कर दे तू मेरा एक फेवर
आ पिला दे तेरी अँखियों से
और जी लेने दे यह पल

आँखें यह बहकी बहकी
दिल में एक तूफ़ान है
अक्सर इन लहरों में ही
हर कश्ती डूबा है

रातें यह ढल जाएगी
मेरी अदाओं में
बातों में क्या रखा है
ले मुझको बाहों में

यह फासले अब आ मिटा दूँ
मैं खुशी का रास्ता हूँ
आ तू भी इन राहों में तो आ

आजा जवानी का मज़ा ले
तू भी मुझको आज़मा ले
इस शर्म को घोल कर पी जा

देख के हुस्न मेरा चढ़ गया रंग
आजा तेरी प्यास बुझा दूँ
मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे
मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे

मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे
मेरी नशीली आँखें
तू इन में डूब जा रे