Dil Dil Dil (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat")

Dil Dil Dil (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat")

Sunidhi Chauhan

Длительность: 3:37
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

इश्क़ अंगार अगर है
मेरा भी यक़ीं इस-क़दर है
नंगे पैर चलूँ इस पर मैं

जिया भूल आई, भूल आई, भूल आई रे
जिया भूल आई, भूल आई, भूल आई रे

(दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल)
(दिल, दिल, दिल, दिल)
(दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल)
(दिल, दिल, दिल, दिल)

मारा रे (मारा रे)
तेरी आँखों ने मुझे मारा रे (मारा रे)

ओ, ओ, ओ, कोई जाए तो ले आए
(दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल)
(दिल, दिल, दिल, दिल)
मेरी लाख दुआएँ पाएँ
(दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल)
(दिल, दिल, दिल, दिल)

कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाएँ
मैं तो पिया की गली, मैं तो पिया की गली जिया भूल आई, रे
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाएँ
मैं तो पिया की गली, मैं तो पिया की गली जिया भूल आई, रे
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाएँ

मेरा कोई दूजा ना कलेजा सीने में है
दिलबर से ही प्यास बुझे, क्या रखा पीने में है
(दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल)
(दिल, दिल, दिल, दिल)
हाँ, मेरा कोई दूजा ना कलेजा सीने में है
दिलबर से ही प्यास बुझे, क्या रखा पीने में है

उठाना मुझे लुत्फ़ है इश्क़ का
तराशे मेरी रूह जो हर तरह
ओ, आँखों के शीशे में, एक-एक रेशे में
सारी नसों में पिया

हाँ, अंग-अंग मैं जली, अंग-अंग मैं जली
बूँदें छू ना पाई रे

कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाएँ
मैं तो पिया की गली, मैं तो पिया की गली जिया भूल आई, रे
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाएँ
मैं तो पिया की गली, मैं तो पिया की गली जिया भूल आई, रे

जिया भूल आई, भूल आई, भूल आई रे
जिया भूल आई, भूल आई, भूल आई रे