Main Tum Men Sama Jaoon

Main Tum Men Sama Jaoon

S.P. Balasubrahmanyam, Lata Mangeshkar

Длительность: 7:30
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

यह वक़्त न खो जाए
बस आज यह हो जाए
मैं तुम में समां जाऊं
तुम मुझमें समा जाओ
मैं तुम में समां जाऊं
तुम मुझमें समा जाओ

यह वक़्त न खो जाए
बस आज यह हो जाए
मैं तुम में समां जाऊं
तुम मुझमें समा जाओ
मैं तुम में समां जाऊं
तुम मुझमें समा जाओ

बेचैनी की धीमी धीमी इस आग में
दिल जल जाएगा आ आ

बेचैनी की धीमी धीमी इस आग में
दिल जल जाएगा

सावन का रस्ता न देखो
सावन जाने कब आएगा
सावन का रस्ता न देखो
सावन जाने कब आएगा
बन जाओ तुम बादल
मौसम पर छा जाओ

मैं तुम में समां जाऊं
तुम मुझमें समा जाओ

मेरी आँखों में वादे हैं
तेरे होंठो पे कसमे है
मेरी आँखों में वादे हैं
तेरे होंठो पे कसमे है

इन वादों से इन कसमों से पहले
दुनिया की रस्में हैं

दुनिया की रस्मों को
तुम तोड़ के आ जाओ

मैं तुम में समां जाऊं
तुम मुझमें समा जाओ

जुल्फों के रेशमी साये में
सपनो की सेज सजाने दो
जुल्फों के रेशमी साये में
सपनो की सेज सजाने दो

छोडो आँचल मेरी तौबा
मुझको वापस घर जाने दो
छोडो आँचल मेरी तौबा
मुझको वापस घर जाने दो

जाना है तोह इस दिल की
यह प्यास बुझा जाओ

मैं तुम में समां जाऊं
तुम मुझमें समा जाओ

यह वक़्त न खो जाए

बस आज यह हो जाए

मैं तुम में समां जाऊं (मैं तुम में समां जाऊं)
तुम मुझमें समा जाओ (तुम मुझमें समा जाओ)
मैं तुम में समां जाऊं (मैं तुम में समां जाऊं)
तुम मुझमें समा जाओ (तुम मुझमें समा जाओ)