Dil Kya Kare

Dil Kya Kare

Kishore Kumar

Длительность: 6:45
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
हो न कुछ तेरे बस में जुलि न कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए

जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
हो रोक नहीं सकती नज़रों को दुनिया भर की रस्में
न कुछ तेरे बस में जुलिए न कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए

आ मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
आ मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हो दौड़ रहा है साथ लहू के प्यार तेरा नस नस में
न कुछ तेरे बस में जुलिए न कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
हो न कुछ तेरे बस में जुलि न कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए