Mere Rang Mein Rangne Wali - Lofi

Mere Rang Mein Rangne Wali - Lofi

Sachin Gupta

Длительность: 3:09
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो
दो ना
मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो
दो ना

तु रु रु रु रु रु रु
तु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु रु रु रु
दु रु रु रु रु

बोलो न क्यूं ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
बोलो न क्यूं ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
छूके बदन को हवा क्यूं महकी
रात भी है क्यूं बहकी बहकी
मेरे सवालों का जवाब दो
दो ना

क्यूं हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ओ क्यूं हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ढलका हुआ सा आँचल क्यूं है
ये मेरे दिल में हलचल क्यूं है
मेरे सवालों का जवाब दो
दो ना

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो