Swami Samarth Aarti
Sadhana Sargam
5:14ॐ जय कुबेर भगवान, स्वामी जय कुबेर भगवान देव कोष के स्वामी, देव कोष के स्वामी देदो धन बल ज्ञान ॐ जय कुबेर भगवान पिता विश्रवा तुम्हरे, देववर्णिनी माँ स्वामी देववर्णिनी माँ भद्रा पत्नी तुम्हारी, भद्रा पत्नी तुम्हारी अलका पुरी धामा ॐ जय कुबेर भगवान सिर पर छत्र विराजे, नेवले पर राजे स्वामी नेवले पर राजे यक्षों के राजेश्वर, यक्षों के राजेश्वर सिंहासन साजे ॐ जय कुबेर भगवान हाथ गदा धन घट है, पीताम्बर धारी स्वामी पीताम्बर धारी अद्भुत रूप तुम्हारा, अद्भुत रूप तुम्हारा छवि लागे प्यारी ॐ जय कुबेर भगवान उत्तर वास तुम्हारा, लोकपाल तुम ही स्वामी लोकपाल तुम ही धन व्यापार के स्वामी, धन व्यापार के स्वामी भक्ति करें सबही ॐ जय कुबेर भगवान शिव भक्तों में तुम्हरी, महिमा है न्यारी स्वामी महिमा है न्यारी नव निधि के तुम दाता, नव निधि के तुम दाता सब विधि सुखकारी ॐ जय कुबेर भगवान दीपावली पर पूजन, जो जन हैं करते स्वामी जो जन हैं करते धन रक्षक कुबेर जी, धन रक्षक कुबेर जी मंगल हैं करते ॐ जय कुबेर भगवान श्री कुबेर जी की आरती, जो कोई जन गावे स्वामी निस दिन पढ़ गावे धन में वृद्धि होवे, धन में वृद्धि होवे सुख संपति पावे ॐ जय कुबेर भगवान ॐ जय कुबेर भगवान, स्वामी जय कुबेर भगवान देव कोष के स्वामी, देव कोष के स्वामी देदो धन बल ज्ञान ॐ जय कुबेर भगवान, ॐ जय कुबेर भगवान, ॐ जय कुबेर भगवान