Tumse Milke

Tumse Milke

Sadhana Sargam, Suresh Wadkar, Anand-Milind, And Praveen Bhardwaj

Альбом: Naam Gum Jaayega
Длительность: 5:28
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

तुमसे मिलके मुझे ऐसा लगता है क्यूँ
तुमसे मिलके मुझे ऐसा लगता है क्यूँ
मेरी जान भी नहीं तुम, अनजान भी नहीं तुम

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हो हो हो हो हो हो
तुमसे मिलके मुझे ऐसा लगता है क्यूँ
मुझसे दूर भी नहीं तुम, मेरे पास भी नहीं तुम
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हो हो हो हो हो हो

तुमसे मिलती-जुलती एक तस्वीर तो है मेरे सीने में
प्यार में जिसके डूबा दिल, एक हीर तो है मेरे सीने में
सीने में तेरे कोई और नहीं, बस मेरी है तस्वीर
चाहत की नज़र से देख ज़रा, बस मैं हूँ तेरी हीर
बार-बार ये ख़याल दिल में उठता है क्यूँ
मेरी जान भी नहीं तुम, अनजान भी नहीं तुम
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हो हो हो हो हो हो

तुम शायद भूले हो वो क़समें, वो वादे जो रहे अपने
देखो मेरी इन आँखों में अब तक जवाँ वो मेरे सपने
सपनों की इस दुनिया से मुझे अब लगने लगा है डर
मैं कैसे बताऊँ आज तुझे क्या चोट है इस दिल पर
सोच के बस यही दिल ये डरता है क्यूँ
मुझसे दूर भी नहीं तुम, मेरे पास भी नहीं तुम
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
तुमसे मिलके मुझे ऐसा लगता है क्यूँ
मेरी जान भी नहीं तुम, अनजान भी नहीं तुम
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हो हो हो हो हो हो