Saadagi (Live)

Saadagi (Live)

Sagar Bhatia

Альбом: Saadagi (Live)
Длительность: 5:40
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

सादगी तो हमारी ज़रा देखिए सादगी तो हमारी ज़रा देखिए
एतबार आपके वादे पर कर लिया
एतबार आपके वादे पर कर लिया
बात तो सिर्फ़ एक रात की थी मगर
इंतज़ार आपका उम्र भर कर लिया
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए
एतबार आपके वादे पर कर लिया

किस शौक़, किस तमन्ना, किस दर्जे सादगी से
हम आप की शिकायत करते हैं आप ही से
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए
सादगी तो हमारी
इश्क़ में उलझनें पहले ही कम न थीं
हाँ आ आ आ आ आ आ
इश्क़ में उलझनें पहले ही कम न थीं
और पैदा नया दर्द-ए कर लिया और पैदा नया दर्द-ए कर लिया
लोग डरते हैं क़ातिल की परछाई से
हमने क़ातिल के दिल में भी घर कर लिया
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए
एतबार आपके वादे पर कर लिया

ज़िक्र एक बेवफ़ा और सितमगर का था
शिकवा किया सितम का तो नमदीदा हो गए
टूटा ज़रा सी बात पे तो रंजीदा हो गए
ज़िक्र एक बेवफ़ा और सितमगर का था
आपका ऐसी बातों से क्या वास्ता आपका ऐसी बातों से क्या वास्ता
आप तो बेवफ़ा और सितमगर नहीं
आपने किस लिए मुँह उधर कर लिया
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए
एतबार आपके वादे पर कर लिया

तेरा ज़ुल्म नहीं है
शामिल अगर मेरी बरबादी में
फिर ये आँखें भीग रही हैं क्यों
मेरे अफ़साने से

बेकरारी मिलेगी, मिटेगा सुकून

पा नि सा गा रे, गा रे, गा रे गा रे गा
सा नि सा नि, नि सा नि सा, धा नि सा नि सा

बेकरारी मिलेगी, मिटेगा सुकून
चैन छिन जाएगा, नींद उड़ जाएगी
चैन छिन जाएगा, नींद उड़ जाएगी
अपना अंजाम सब हमको मालूम था
आपसे दिल का सौदा मगर कर लिया
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए  सादगी तो हमारी ज़रा देखिए
ज़िन्दगी के सफर में बहुत दूर तक
जब कोई दोस्त आया न हमको नज़र
हमने घबरा के तनहाइयों से सबा
एक दुश्मन को खुद हमसफ़र कर लिया
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए
एतबार आपके वादे पर कर लिया
बात तो सिर्फ़ एक रात की थी मगर
इंतज़ार आपका उम्र भर कर लिया
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए सादगी तो हमारी