Pyaar Hai
Sagar Verma, Pina Colada Blues, Samahita Narang, And Mismatched - Cast
2:45मैने अपने ख़्वाबों को है कुछ इस क़दर समेटा दुनिया के सवालों को है मुट्ठी में लपेटा गलतियों को छोड़ खूबियों को है तलाशा अपने नजराने को मैंने कुछ ऐसे तराशा खामियां मुझमें हज़ार हैं हज़ार हैं पर खूबियाँ भी कई कमाल हैं कमाल हैं मैने तुझको कुछ ऐसा इख्तियार है दिया कि ख़्वाबों का तू इंतज़ार अब न कर कभी घर की चौखट पे शायद यह दस्तक न हो सिर्फ ख्वाहिशों से ख्वाब मिलते नहीं खामियां तुझमे भी हज़ार हैं हज़ार हैं पर खूबियाँ भी कई कमाल हैं कमाल हैं क्यों मुमकिन है मेरी इस सोच का बदलना अपनी खामियां के बावजूद भी संभलना चाहे कुछ भी हो जाए है चलते मुझको रहना लोगों के सवालों का है यह जवाब देना खामियां तो सब में ही हज़ार हैं हज़ार हैं पर खूबियाँ भी कई कमाल हैं कमाल हैं खामियां तो सब में ही हज़ार हैं हज़ार हैं पर खूबियाँ भी कई कमाल हैं कमाल हैं