Long Time No See (Feat. Aur)
Taimour Baig
3:39कभी अनकही तुम भी हमसे कहो कुछ करो तो ज़रा इत्तबार सही तुम्हे ना खबर हम नहीं बेवफ़ा उम्र सारी बिता दे वफ़ा में तेरी होश तो तुझमें खो से गए हैं हो से गए हैं हम लापता पागल परवाना कह दो अपना दीवाना कह दो आशिक़ तुम्हारा ही वही कभी अनकही तुम भी हमसे कहो कुछ करो तो ज़रा इत्तबार सही तुम्हे ना खबर हम नहीं बेवफ़ा उम्र सारी बिता दे वफ़ा में तेरी हा आ आ आ Yes you are the one तेरे सिवा कोई नहीं मैं रोया पर तू रोई नहीं मुझसे ज्यादा मेरी फिक्र करे तू मैं आया ही नहीं घर तो तू सोई नहीं तू दिखी मुझे रश में सोचा तू नहीं मेरे बस में यादें पहले रोज़ कहा था पर वादे तोड़े तूने तोड़ी सारी कसमें और अब ये दिल किसी को भाता नहीं और अब ये दिल किसी पर आता नहीं हम क्यों करें फिक्र किसी की जब अगला फिक्र करना चाहता नहीं मैं लिख के शायरी सुना देता हूँ गाता नहीं आज शायद तेरा वापसी का कोई इरादा नहीं हाथ छुड़ा चुकी थी छोड़ने से पहले वो Letting go अब उसे याद कोई भी वादा नहीं हम भी तुमसे कह ना पाए दिल ही जाने क्या है माजरा कहो ना कहो हमको है ये खबर दिल में हम भी तुम्हारे छुपे हैं कहीं कभी अनकही तुम भी हमसे कहो कुछ करो तो ज़रा इत्तबार सही तुम्हे ना खबर हम नहीं बेवफ़ा उम्र सारी बिता दे वफ़ा में तेरी