Haq Ali Bhoomi 2020

Haq Ali Bhoomi 2020

Salim Merchant, Raj Pandit, Salman Ali, Vipul Mehta

Альбом: Haq Ali Bhoomi 2020
Длительность: 6:48
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

अली ज़िंदा है, अली मौजूद है, अली इमामिम-मुबीन है
अली हुसैन है, ज़ैन-उल-'आबिदीन है
अली ही हक़ है, अमीर-उल-मोमिनीन है

अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली

आ, मुश्किल-कुशा मौला अली

अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली

अली, अली, हक़ अली, अली
हक़ अली, अली, मौला अली
अली, अली, हक़ अली, अली
हक़ अली, अली, मौला अली

तेरे ज़िक्र में मैं चलता रहा
आ, तेरे ज़िक्र में मैं चलता रहा
इस फ़िक्र में मैं जलता रहा
ये राज़ फिर मुझपे खुला
दिल में दिखा, तू वहीं मिला (अली, अली)

हर ज़ख़्म का मरहम है तू
हाँ, हर ज़ख़्म का मरहम है तू
हर दर्द की है तू दवा
कर दे करम, दे-दे शिफ़ा

अली, अली, मौला अली

अली, अली, या-अली, हक़ अली (अली)
अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली (अली)
अली, अली, या-अली, हक़ अली

ग, म, प-प-प-प, म, प, ध
नि-नि-सा-सा-सा-सा, नि-नि-सा-सा-सा-सा
नि-सा-नि-नि, सा, नि, गा
म-ग-रे, ग-रे-सा, म-ग-रे, ग-रे-सा
म-ग-रे, ग-रे-सा, म-ग-रे, ग-रे-सा
प-म-ग-रे, म-ग-रे-सा

अली, अली, या-अली, हक़ अली (अली, मौला अली)
अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली (हक़ अली)
अली, अली, या-अली, हक़ अली

अली, अली, हक़ अली, अली
हक़ अली, अली, मौला अली (अली, मौला अली)
अली, अली, हक़ अली, अली
हक़ अली, अली, मौला अली

तेरे दर से जो माँगा मिला, हाँ
आ, तेरे दर से जो माँगा मिला
ये ने'मतों का सिलसिला
चला मोमिनों का क़ाफ़िला
हक़ माँगने, तू दे सिला (अली, अली)

दुआ है तू, मन्नत है तू
आ, दुआ है तू, मन्नत है तू
इस ख़ाक की जन्नत है तू
हिम्मत है तू, रहमत है तू

अली, अली, मौला अली (अली)

अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली (हक़ अली, अली, अली, अली)
अली, अली, या-अली, हक़ अली (अली, अली)
अली, अली, या-अली, हक़ अली

आ, मुश्किल-कुशा मौला अली

अली, अली, या-अली, हक़ अली
अली, अली, या-अली, हक़ अली (अली)

अली, अली, हक़ अली, अली (अली)
हक़ अली, अली, मौला अली
अली, अली, हक़ अली, अली (अली मौला)
हक़ अली, अली, मौला अली

अली