Maula Mere Lele Meri Jaan

Maula Mere Lele Meri Jaan

Krishna, Salim Merchant, & Salim–Sulaiman

Альбом: Chak De India
Длительность: 4:48
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

أنا لك وحياتي لك
أنا لك وحياتي لك

तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही आन

मौला मेरे, ले-ले मेरी जान
मौला मेरे, ले-ले मेरी जान

तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही आन

मौला मेरे, ले-ले मेरी जान
मौला मेरे, ले-ले मेरी जान

وحياتي لك

तेरे संग खेली होली
तेरे संग थी दीवाली
तेरे आँगनों की छाया
तेरे संग साँवन आया

फेर ले तू चाहे नज़रें, चाहे चुरा ले
लौट के तू आएगा रे, शर्त लगा ले

तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही आन

मौला मेरे, ले-ले मेरी जान
मौला मेरे, ले-ले मेरी जान

मिट्टी मेरी भी भूरी
वही मेरे घी और छूरी
वही राँझे मेरे, वही हीर
वही सेवैयाँ, वही खीर

तुझसे ही रूठना रे, तुझे ही मनाना
तेरा-मेरा नाता कोई दूजा ना जाना

तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही आन

मौला मेरे, ले-ले मेरी जान
मौला मेरे, ले-ले मेरी जान

मौला मेरे, ले-ले मेरी जान
मौला मेरे, ले-ले मेरी जान