Badan Pe Sitare

Badan Pe Sitare

Sanam

Альбом: Badan Pe Sitare
Длительность: 2:49
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ, जान-ए-तमन्ना, किधर जा रही हो?
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ, जान-ए-तमन्ना, किधर जा रही हो?
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

हम ही जब न होंगे तो, ऐ दिलरुबा
किसे देख कर, हाय, शरमाओगी?
न देखोगी फिर तुम कभी आईना
हमारे बिना रोज़ घबराओगी

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ, जान-ए-तमन्ना, किधर जा रही हो?
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

है बनने, संवरने का जब ही मज़ा
कोई देखने वाला आशिक़ तो हो
नहीं तो ये जलवे हैं बुझते दिये
कोई मिटने वाला एक आशिक़ तो हो

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ, जान-ए-तमन्ना, किधर जा रही हो?
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

ज़रा पास आओ
ज़रा पास आओ