Likhe Jo Khat Tujhe - Lofi
Sanam, Silent Ocean, & Dj Rocky
3:03चाहे बना दो चाहे मिटा दो आ आ चाहे बना दो चाहे मिटा दो मर भी गए तो देंगे दुआएँ (हां हां) मर भी गए तो देंगे दुआएँ (हां हां) उड़ उड़ के कहेगी ख़ाक सनम (हां हां) ये दर्द ए मोहब्बत सहने दो मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो (हां हां) एहसान तेरा होगा मुझ पर दिल चाहता है वो कहने दो मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो (हां हां) एहसान तेरा होगा मुझ पर तुमने मुझको हँसना सिखाया आ आ ओ ओ तुमने मुझको हँसना सिखाया रोने कहोगे रो लेंगे अब (हां हां) रोने कहोगे रो लेंगे (हां हां) आँसूँ का हमारे गम ना करो वो बहते हैं तो बहने दो (हां हां) मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो (हां हां) एहसान तेरा होगा मुझ पर