Aa Bhi Jaa Sanam
Atif Aslam
3:13ह्म ह्म ह्म हा हा ओ ओ आवारगी से दिल भर गया तेरी गली में रहने लगा जैसे कभी भी की ना किसीकी तेरी फिकर में रहने लगा तेरे आंसू पियूं मैं कभी तुझको हंसाऊँ तुझे दूर से देखूं कभी दिल में बसाऊँ तेरे खारित जीयूं मैं कभी तुझपे लूटाऊं ये जान मेरी जान है तू बस तू आवारगी से दिल भर गया तेरी गली में रहने लगा तेरे आंसू पियूं मैं कभी तुझको हंसाऊँ तुझे दूर से देखूं कभी दिल में बसाऊँ तेरे खारित जीयूं मैं कभी तुझपे लूटाऊं ये जान मेरी जान है तू बस तू ना तो खुद का था कभी, ना ख़ुदा का मैं तू मिला तो हो गया खुद-बा-खुद तेरा मैं होने लगा है खुद पे अब मुझको यकीं ईमाँ बदल के मेरा, तू बदलना नहीं तेरे ख़ुदा से माँगूँ मैं क्या मुझको दुआएँ आती नहीं तुझसे मोहब्बत कैसे करूँ मैं मुझको वफायें आती नहीं तुझे देख के लेकिन ये दिल डगमगाए मुझे आज़ान देकर तू मुझको जगाये मुझे मेरी नज़र में तू मुझको उठाये मेरा ईमाँ मेरी जान है तू, बस तू है तू है तू