Notice: file_put_contents(): Write of 613 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Seedhe Maut - Nafrat | Скачать MP3 бесплатно
Nafrat

Nafrat

Seedhe Maut

Альбом:
Длительность: 2:45
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

D-D-D-J SA
Let's do this

वो करे नफरत कभी नहीं संदेह
वो करे नफरत कभी नहीं संदेह
वो करे नफरत कभी नहीं संदेह
तेरे नाम पिया खंबा एक ऊफ
तेरा दोस्त मेरे नाम पे उछलता है ऊफ
फाड़ा मैंने तेरे नाम का एक परचा है, उह
मेरा नाम तेरे ज़ेहन में खटकता है ऊफ (संदेह)
तेरे नाम पिया खंबा एक ऊफ
तेरा दोस्त मेरे नाम पे उछलता है ऊफ
फाड़ा मैंने तेरे नाम का एक परचा है, उह
मेरा नाम तेरे ज़ेहन में खटकता है ऊफ

क्या लगता है?
क्या रहोगे यही जब बुरा वक्त आए?
क्या रहोगे यही जब सूरज डूबता है रोज?
और कहोगे वही जो मुझे चुभता है बहुत?
हम हैं उननिस बीस
हां तेरे बिना रहने की भी कोशिश की
पर तेरे सिवा कोई नहीं समझा मेरा सीन
हां मैंने देखी ज़िन्दगी भी बहुत
पर तेरे जैसी तू ही मिली मुझे मैंने दी पूरी ताकत तुझको बिना सोचे मेरा होगा क्या
है मैंने उम्मीदें सौंप दी
तूने बदले में सीधे मौत दी
ये शब्द हैं नशीले और
जब फेंको तेरी ओर
उससे है पता तभी
वो करे नफरत कभी नहीं संदेह
तेरे नाम पिया खंबा एक ऊफ
तेरा दोस्त मेरे नाम पे उछलता है ऊफ
फाड़ा मैंने तेरे नाम का एक परचा है, उह
मेरा नाम तेरे ज़ेहन में खटकता है ऊफ (संदेह)

मैं तेरा भाई
टूटके नहीं जुड़ता भरोसा है
दोहराए नहीं अभी जो भी होना हो जाए
मौत आए मुझे वहां तू बोले "बेबी होता है"
सो सैड तो भी रहे बटवा मोटा है
मेरा फोन, मेरा प्लग
दोनों मोबाइल
जिगरे में बहें दारू, नो बाईल
तूने फिर टोका है
उसे मेरी जेब पे भरोसा है
यहां बस साथ चले झूठा है
नफरत तू ये लेकर कहां घूमेंगी
जान, मेरी शिद्दत का अंदाज़ा है नहीं तुझे
इज़्ज़त का दोहराना होता नहीं तो इल्म मत खा
यार
तेरे पीछे तीन-चार दिए मार वार
तू भी मारे मेरी करे प्यार सीधी आर पार
लौंडे साथ तो करू गैंग गैंग लेकिन लाचार
ए साले , let;s get it

वो करे नफरत कभी नहीं संदेह
वो करे नफरत कभी नहीं संदेह
तेरे नाम पिया खंबा एक ऊफ
तेरा दोस्त मेरे नाम पे उछलता है ऊफ
फाड़ा मैंने तेरे नाम का एक परचा है, उह
मेरा नाम तेरे ज़ेहन में खटकता है ऊफ (संदेह)
तेरे नाम पिया खंबा एक ऊफ
तेरा दोस्त मेरे नाम पे उछलता है ऊफ
फाड़ा मैंने तेरे नाम का एक परचा है, उह
मेरा नाम तेरे ज़ेहन में खटकता है