Dil Leke (Remix)

Dil Leke (Remix)

Shaan,Shreya Ghoshal, Sajid-Wajid, & Arun Bhairav

Альбом: Wanted
Длительность: 3:15
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

दिल लेके दर्दे दिल दे गए हम्म
दिल लेके दर्दे दिल दे गए
तुम जान जान कह के मेरी जान ले गए
हे हे हम से हमारी पहचान ले गए
हम्म हमसे हमारी पहचान ले गए
तुम जान जान कह के मेरी जान ले गए

हमने तो सोचा न था
तुम यूँ करीब आओगे
जाने यूँ अनजाने में
तुम मेरे बन जाओगे

तूने छेड़े तार दिल के
आ चलें हम साथ मिलके
आ चलें हम साथ मिलके मेरे सनम

तुम दिल से ख़्वाबों का जहान ले गए हो
हमसे हमारी पहचान ले गए
तुम जान जान कह के मेरी जान ले गए

तेरी मोहब्बत में हम
हद से गुजरने लगे
ख़ुद को तो रोका बहुत हम्म
पर तुझपे मरने लगे

आ तुझे मैं दिल में रख लूँ
धड़कनों में कैद कर लूँ
धड़कनों में कैद कर लूँ मेरे सनम

तुम दिल के सारे अरमान ले गए हम्म
तुम दिल के सारे अरमान ले गए
तुम जान जान कह के मेरी जान ले गए

दिल लेके दर्दे दिल दे गए
तुम जान जान कह के मेरी जान ले गए