Pee Loon (Remix)

Pee Loon (Remix)

Mohit Chauhan

Длительность: 4:08
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ (तू ही तू मुझे बसी है)
आ आ आ आ (तू ही तू मुझे बसी है)

पी लूँ तेरे नीले नीले नैनों से शबनम
पी लूँ तेरे गीले गीले होंठों की सरगम
पी लूँ है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है

तू ही तू मुझे बसी है तेरे बिन कुछ भी नहीं है
मेरे माथे की लकीरें तेरे ही हाथों में कही है
तू ही तू मुझे बसी है तेरे बिन कुछ भी नहीं है
मेरे माथे की लकीरें तेरे ही हाथों में कही है

होश में रहूँ क्यूँ आज मैं
तू मेरी बाहों में सिमटी है मुझमें समायी है यूँ
जिस तरह तू कोई हम नदी
तू मेरे सीने में छुपती है सागर तुम्हारा मैं हूँ
पी लूँ तेरी धीमी धीमी लहरों की छमछम
पी लूँ तेरी सौंधी सौंधी साँसों को हरदम
पी लूँ है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है

तेरे संग तेरे संग तेरे संग तेरे संग तेरे संग
तेरे संग तेरे संगतेरे संग तेरे संग तेरे संग
तेरे संग तेरे संगतेरे संग तेरे संग तेरे संग

शाम को मिलूँ जो मैं तुझे तो बुरा सुबह न जाने
क्यूँ कुछ मान जाती है ये
हर लम्हां हर घड़ी हर पहर
भी तेरी यादों से तङपा के मुझको जलाती है ये
पी लूँ मैं धीरे धीरे जलने का ये गम
पी लूँ इन गोरे गोरे हाथों से हमदम
पी लूँ है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है

तू ही तू मुझे बसी है
तू ही तू मुझे बसी है