Chand Chhupta Hai
Shabbir Kumar | Aruna Irani
5:45आप से, जानम, हमें प्यार है बिन तेरे जीना भी दुश्वार है आप से, जानम, हमें प्यार है बिन तेरे जीना भी दुश्वार है क्योंकि तुम्हें प्यार करते हैं हम दिल से ये इक़रार करते हैं हम आप से, जानम, हमें प्यार है बिन तेरे जीना भी दुश्वार है देखा था तुम को इक गाँव में देखा था तुम को इक गाँव में अँबुआ की मस्ती-भरी छाँव में नाक में नथनी, माथे पे बिंदिया हाय, चुरा ली तूने तो निंदिया हाय, चुरा ली तूने तो निंदिया तूने तो निंदिया उस दिन से दिल मेरा बीमार है बिन तेरे जीना भी दुश्वार है मैं भी ना समझा, क्या हो गया हाँ, मैं भी ना समझा, क्या हो गया देखा है जब से, दिल खो गया जो साँस आए, तुझ को पुकारे दिल का है कहना, तुम हो हमारे दिल का है कहना, तुम हो हमारे तुम हो हमारे क्या ख़ूबसूरत मेरा यार है बिन तेरे जीना भी दुश्वार है दिल की ये हसरत है, मैं तुझ को पाऊँ दिल की ये हसरत है, मैं तुझ को पाऊँ वो दिन भी आए कि दुल्हन बनाऊँ फिर अपने दिन हों, फिर अपनी रातें फिर अपने दिन हों, फिर अपनी रातें करता रहूँ मैं तुझ से ही बातें तुझ से ही बातें आ, पास आ, दिल तलबगार है बिन तेरे जीना भी दुश्वार है क्योंकि तुम्हें प्यार करते हैं हम दिल से ये इक़रार करते हैं हम आप से, जानम, हमें प्यार है बिन तेरे जीना भी दुश्वार है