Tum Hi Mera Chain

Tum Hi Mera Chain

Shailendra Singh

Альбом: Mere Humdum
Длительность: 6:37
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

तुम ही मेरा चैन मेरी आस
मेरा मन मेरा मन
हो मेरा मन हा मेरा मन
तुम ही मेरा चैन मेरी आस
मेरा मन हो मेरा मन
हा मेरा मन्नू
बाहो में तुम आजो
बाहो में तुम आजो
टू माइट दिल की ये जलाना
तुम ही मेरा चैन मेरी आस
मेरा मन हो मेरा मन
हा मेरा मन

मुझे शिवा तुम्हारे
कोई नहीं है प्यार
मुझे शिवा तुम्हारे
कोई नहीं है प्यार
चाहा मैने तुमको
जीने का हो सहारा
छोडो ना ये हाया
छोडो ना ये शर्म
बहो में तुम आओ ना
बहो में तुम आओ ना
टू माइट दिल की ये जलाना
तुम ही मेरा चैन मेरी आस
मेरा मन हो मेरा मन
हा मेरा मन

मौसम के ये नज़र
कहते हैं प्यार करले
मौसम के ये नज़र
कहते हैं प्यार करले
दिलको पसंद हैं जो
बात वो यार करले
दिल्लगी ना करो ये मेरे हमदम
बहो में तुम आओ ना
बहो में तुम आओ ना
टू माइट दिल की ये जलाना
तुम ही मेरा चैन मेरी आस
मेरा मन हो मेरा मन
हा मेरा मन

जी चाहता है मेरा
तुमको गले लगा के
जी चाहता है मेरा
तुमको गले लगा के
चुमू तुम्हारी आंखें
सारा जहां को भूलेके
देखता हूं जहां तुम्ही तुम हो सनम
बहो में तुम आओ ना
बहो में तुम आओ ना
टू माइट दिल की ये जलाना
तुम ही मेरा चैन मेरी आस
मेरा मन हो मेरा मन
हा मेरा मन