Tere Naina

Tere Naina

Shankar Mahadevan, Shreya Ghoshal, Shankar-Ehsaan-Loy, And Rajat Arora

Длительность: 4:17
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

तेरे नैना हंस दिए, बस गए मेरे दिल में तेरे नैना
तेरे नैना हंस दिए, बस गए मेरे दिल में तेरे नैना

मेरे दिल में जो अरमान है पास आके ज़रा देखो ना (देखो ना देखो ना देखो ना)
दिल की तार में है सरगम छेड़े है अब कोई अंजाना (अंजाना अंजाना अंजाना)
मेरे दिल में जो अरमान है पास आके ज़रा देखो ना (देखो ना देखो ना देखो ना)
दिल की तार में है सरगम छेड़े है अब कोई अंजाना (अंजाना अंजाना अंजाना)

ये प्यार की है बातें, कुछ अनकही मुलाकातें
ओ ऐसे ही मिलते हैं मिलके मचलते हैं दो दिल जवां
तेरे नैना
तेरे नैना हंस दिए
बस गए दिल में तेरे मेरे नैना

अब देखो मिल गए हो तो फिरसे ना कहीं खो जाना (खो जाना खो जाना खो जाना)
आँखों में ही रेहना बाँहों में तुम मेरी सो जाना (सो जाना सो जाना सो जाना)
अब देखो मिल गए हो तो फिरसे ना कहीं खो जाना (खो जाना खो जाना खो जाना)
आँखों में ही रेहना बाँहों में तुम मेरी सो जाना (सो जाना सो जाना सो जाना)

ओ मेरे पास तू जो आये, तो खुदा मुझे मिल जाए
ओ होठों को होठों से मिलने दे, सिलने दे, दूर ना जा

हा हा हा हा हा हा

तेरे लिए चारों और ढूंडा मैंने
मिल गयी जो तू मुझे मिल गया सारा जहां सारा यहाँ, अब चाहुँ मैं क्या
मेरे लिए सपना था ये प्यार तेरा
खोली आँखें सामने था मेरा लिए यार मेरा, प्यार मेरा, और चाहुँ मैं क्या

ओ ऐसे ना मुझको सदा दे
पास आ ना अब तू सजा दे
ओ सबसे चुरा लूँ मैं, जग से छुपा लूँ मैं
इतने पास आ

मेरे दिल में जो अरमान है पास आके ज़रा देखो ना (देखो ना देखो ना देखो ना)
दिल की तार में है सरगम छेड़े है अब कोई अंजाना (अंजाना अंजाना अंजाना)
मेरे दिल में जो अरमान है पास आके ज़रा देखो ना (देखो ना देखो ना देखो ना)
दिल की तार में है सरगम छेड़े है अब कोई अंजाना (अंजाना अंजाना अंजाना)

ये प्यार की है बातें, कुछ अनकही मुलाकातें
ओ ऐसे ही मिलते हैं मिलके मचलते हैं दो दिल जवां
ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना
तेरे नैना, तेरे नैना