Kiska Rasta Dekhen (The Unwind Mix)

Kiska Rasta Dekhen (The Unwind Mix)

Shashwat Singh

Альбом: Bollywood Unwind 3
Длительность: 4:48
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

किसका रस्ता देखे
ऐ दिल ऐ सौदाई
मीलों है ख़ामोशी
बरसों है तनहाई
भूली दुनियां कभी की तुझे भी मुझे भी
फिर क्यों आँख भर आई
किसका रस्ता देखे
ऐ दिल ऐ सौदाई
मीलों है ख़ामोशी
बरसों है तनहाई

कोई भी साया नहीं राहों में
कोई भी आएगा ना बाहों में
तेर लिए मेरे लिए कोई नहीं रोने वाला हो
झूठा भी नाता नहीं चाहों में
तू ही क्यों डूबा रहे आँहों में
कोई किसी संग मरे ऐसा नहीं होने वाला
कोई नहीं जो यूँहीं जहां में बांटे पीर पराई
किसका रस्ता देखे
ऐ दिल ऐ सौदाई
मीलों है ख़ामोशी
बरसों है तनहाई

तुझे क्या बीती हुई रातों से
मुझे क्या खोई हुई बातों से
सेज नहीं चिता सही जो भी मिले सोना होगा
गई जो डोरी छूटी हाथों से
लेना क्या टूटे हुए साथों से
ख़ुशी जहाँ मांगी तूने वहीँ मुझे रोना होगा
ना कोई तेरा ना कोई मेरा फिर किस की याद आई
किसका रस्ता देखे
ऐ दिल ऐ सौदाई
मीलों है ख़ामोशी
बरसों है तनहाई
भूली दुनियां कभी की तुझे भी मुझे भी
फिर क्यों आँख भर आई
ओ किसका रस्ता देखे
ऐ दिल ऐ सौदाई
मीलों है ख़ामोशी
बरसों है तनहाई