Ek Ajnabee

Ek Ajnabee

Shetu Majumdar

Альбом: Ek Ajnabee
Длительность: 4:03
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो

एक अजनबी सा रिश्ता है अपना
पर अजनबी तू लगता नहीं
लिख दी खुदा ने सबकी कहानी
मेरी कहानी तुझसे बनी
सोचा नहीं था ऐसे मिलोगे
जैसे मिली हो परछाइयां
तुमने मिटा दी तनहाइयां
छाया है मेरी रूह पे तेरा नशा
अपना सा अजनबी तू लगने लगा
खुदा ने जैसे तुझको ही था लिखा
ओ जानिया
छाया है मेरी रूह पे तेरा नशा
अपना सा अजनबी तू लगने लगा
खुदा ने जैसे तुझको ही था लिखा
ओ जानिया
हम्म हम्म हम्म

ज़ख्मों से गहरा नाता था मेरा
पर तू मिला तो आया सुकून
आँखों में तेरी हैं राज़ गहरे
पर मेरी आँखों में तेरा जुनून
दिल की दीवारों पे तू ही लिखा
जागूं या सोऊं मैं तू ही दिखा
तुमने मिटा दी तनहाइयां
छाया है मेरी रूह पे तेरा नशा
अपना सा अजनबी तू लगने लगा
खुदा ने जैसे तुझको ही था लिखा
ओ जानिया
छाया है मेरी रूह पे तेरा नशा
अपना सा अजनबी तू लगने लगा
खुदा ने जैसे तुझको ही था लिखा
ओ जानिया
ओ जानिया
ओ जानिया
ओ जानिया
ओ जानिया
ओ जानिया