Hardum Humdum (Female Version)

Hardum Humdum (Female Version)

Shilpa Rao

Длительность: 3:09
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

लो देते है हम तुम्हे
कसम फिर यार
बाहें हम अश्क मैं
आँखों से हरदम हमदम
हरदम हमदम हरदम
लो देते है हम तुम्हे
कसम फिर यार
बाहें हम अश्क मैं
आँखों से हरदम हमदम
हरदम हमदम हरदम
लो देते है हम तुम्हे

कितना हू चाहता कैसे कहूँ तुझे
साया तेरा दिखे तो चूम लू उसे
जिस दिन तुझे मिलू दिल ये दुआ करे
दिन ये ख़तम ना हो ना शाम को ढले
छाने ये दिल बात में
तेरे ही जज़्ज़्बात में
सजना मेरी बातों में
तुम ही तो हरदम हमदम
हरदम हमदम हरदम
लो देते है हम तुम्हे