Mere Mehboob

Mere Mehboob

Shilpa Rao

Длительность: 3:37
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

मेरे दीदार को ये आईना भी खुद तरसता है
मेरे दीदार को ये आईना भी खुद तरसता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है
मेरी तारीफ मेरी जान युही तुम रात भर करना
मेरी तारीफ मेरी जान युही तुम रात भर करना
कि मेरा नाम भी लेने से ही नसीबा बनता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है

दिल के अरमानों पे ना तू ऐसे पानी छिड़का दे के
तेरी इक सांस भी छूने को ये परवाना जलता है
तेरी इक सांस भी छूने को ये परवाना जलता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है

तुम प्यार से बड़ी दूर से जो मिलने आये हो
तुम प्यार से बड़ी दूर से जो मिलने आये हो
बड़े नादान हो मेरे लिए गुलाब लाए हो
बड़े नादान हो मेरी जान जो गुलाब लाए हो
कि हमसे ही बहारों का यहाँ मौसम सवरता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है

दिल के अरमानों पे ना तू ऐसे पानी छिड़का दे के
तेरी एक सांस भी छूने को ये परवाना जलता है
तेरी एक सांस भी छूने को ये परवाना जलता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है
मेरे मेहबूब मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है