Chalo Ek Baar Phir Se
Mahendra Kapoor
4:40तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूँ ही मस्त नग्में लूटाता रहूँ तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो मैं तुम्हे देखकर गीत गाता रहूँ तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूँ ही मस्त नग्में लूटाता रहूँ कितने जलवे फ़िज़ाओं में बिखरे मगर मैने अबतक किसीको पुकरा नहीं तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगीं हमको चेहरे से हटना गवारा नहीं तुम अगर मेरी नज़रों के आगे रहो मैन हर एक शह से नज़रें चुराता रहूँ तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूँ ही मस्त नग्में लूटाता रहूँ मैने ख्वाबों में बरसों तराशा जिसे तुम वही संगमरमर की तस्वीर हो तुम ना समझो तुम्हारा मुक़द्दर हूँ मैं मैं समझता हूँ तुम मेरी तकदीर हो तुम अगर मुझको अपना समझने लगो मैं बहारों की महफ़िल सजाता रहूँ तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूँ ही मस्त नग्में लूटाता रहूँ मैं अकेला बहोत देर चलता रहा मैं अकेला बहोत देर चलता रहा अब सफ़र जिंदगानी का कटता नहीं जब तलक़ कोई रंगीन सहारा ना हो वक्त काफ़िर जवानी का कटता नही तुम अगर हमकदम बन के चलती रहो मैं ज़मींपर सितारें बिछाता रहूँ तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूँ ही मस्त नग्में लूटाता रहूँ तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो मैं तुम्हे देखकर गीत गाता रहूँ