Mere Man Hey Gayo Lata Pata
Shradhey Gaurav Krishna Goswami Ji
10:02श्रीमान नित्य निकुंज बिहरणे नमः श्री बिहारी बिहारिनी यो जयति, श्री स्वामी हरिदासो विजयीते तारण। संपूर्ण विश्व ने राधा रानी के नाम का आश्रय लेकर मेरे साथ ब्रज की यात्रा की उसी कड़ी में अब मैं आप सबको राधा रानी के १००८ नामों की यात्रा कराने जा रहा हूँ क्योंकि वे कृष्ण की परम आहलादिनी शक्ति हैं समस्त शक्तियाँ श्री राधा रानी से प्रकट हुई हैं और नारद पांचरात्र में, माँ पार्वती के प्रश्न करने पर भगवान शिव ने उनको राधा रानी के १००८ नामों का श्रवण कराया है और कहा है कि “राधा नाम सहस्त्रस्य समानं नास्ति भूत्तले” कि हे देवी! राधा रानी के सहस्त्र नामों के समान इस धरती पर कोई मंत्र, कोई जप नहीं है और जो फल समस्त तीर्थों में भ्रमण करने के बाद प्राप्त होता है, वह फल घर बैठे ही राधा रानी के इन नामों का श्रवण करने से प्राप्त होगा जो राधा रानी के इन नामों का श्रवण करेंगे, उनके ऊपर मेरी किशोरी जी की और मेरे बाँके बिहारी की विशेष कृपा निरंतर बनी रहेगी और उनके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, वैभव और परम आनंद उन्हें निरंतर प्राप्त होगा तो आइए मेरे साथ मिलकर हम सब संसार को भूलकर राधा रानी के सहस्त्र नामों की यात्रा पर निकल पड़ते हैं और यही भाव रखते हैं कि हम ब्रज में, कुंजों में, श्री किशोरी जी के, बाँके बिहारी के श्री चरणों में बैठे हुए हैं