Tu Hai

Tu Hai

Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Lalit Pandit, And Nikhat Khan

Альбом: Besharam
Длительность: 6:51
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

जाने क्यूँ हर खुशी
अब लगे नामी थी
हैरान हूँ दफ़तन क्यूँ तेरी कमी थी
पिया रे पिया रे
छू लिया बिन च्छुए
तू है बस तू है
तू है बस तू है

समझा जो मायूसी
अब लगे हँसी थी
कह देना था मुझे
मैं कह ना सकी थी
पिया रे पिया रे
छू लिया बिन च्छुए
तू है बस तू है
तू है बस तू है

आजा गले से लगा ले
आ दूरियों को मिटा ले
तरसे क्यूँ और तरसाए है
क्यूँ बेशरम तू शरमाये है
ये दिल हुआ है तेरा
पिया पिया रे
छू लिया बिन च्छुए
तू है बस तू है

तेरे बिना काई रातें
सोचा किया तेरी बातें
बेचैनी है
दिन है सताते
कैसे जियें हम
कटती नही रातें
जाना कहाँ ये बता
माही वे माही वे
क्यूँ च्छुआ बिन च्छुए
तू है बस तू है
तू है बस तू है
माही वे
माही वे माही वे

माही वे माही वे
माही वे माही वे
माही वे माही वे
माही वे
माही वे
माही वे
छू लिया बिन च्छुए
माही वे माही वे
छू लिया बिन च्छुए
छू लिया बिन च्छुए