Aashiqui 2 Mashup(Remix By Kiran Kamath)
Arijit Singh
5:03बीतें लम्हे ओहोहो ओहोहो ओ रे खुदा(ओ रे खुदा) ये तूने क्या किया गम दे दिया गम दे दिया किसे पुच्छु है ऐसा क्यूँ बेज़ुबान सा ये जहाँ है ख़ुशी के पल कहाँ ढूंडू बेनिशान सा वक़्त भी यहाँ है हर पल हर लम्हा मैं कैसे सहता हूँ हर पल हर लम्हा मैं खुद से ये कहता रहता हूँ क्यूंकी तुम ही हो अब तुम ही हो अंबर सरिया तुम ही हो चैन भी मेरा दर्द भी साजना अब तुम ही हो मेहरबानी नही तुम्हारा प्यार माँगा है गये तुम गये हो क्यूँ रात बाकी है तुम्हे मंजूर है तभी तो यार माँगा है आ आ आ आ ज़िंदगी ने ज़िंदगी भर गम दिए जीतने भी मौसम दिए सब नम दिए ज़िंदगी ने ज़िंदगी भर गम दिए जीतने भी मौसम दिए सब नाम दिए मस्त मौला मस्त कलंदर तू हवा का एक बवंडर बुझ क यूँ अंदर ही अंदर क्यून्न रहेगा तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहना है मुश्किल तेरी ख़ाता है मेरे जिया हर एहसास मे तू है हर एक याद मे तेरा अफ़साना रब तो मैं आज वी लड़िया अपने करम की कर अदायें जिसके आने से मुक़म्मल हो गयी थी ज़िंदगी दस्तकें खुशियों ने दी थी मिट गयी थी हर कमी क्यूँ बेवजह दी ये सज़ा क्यूँ ख्वाब देके वो ले गया जिए जो हम लगे सितम अज़ाब ऐसे वो दे गया मैने जिस दिन कहीं प्यार की बात की रुक गयी थी अचानक वो बहती नदी ओ ओरे खुदा ये तूने क्या किया मुझे रुला दिया हू मुझे रुला दिया ओ रे खुदा ये तूने क्या किया में तो जिया न मरा