Pyar Dilon Ka Mela Hai
Alka Yagnik
4:58Sonu Nigam, Alka Yagnik, Iqbal Afjal Sabri, Anu Malik, And Gauhar Kanpuri
चांद नजर आ गया अल्लाह ही अल्लाह छा गया चांद नजर आ गया अल्लाह ही अल्लाह छा गया रोजे रखने वालों की है ये जीत, मिलो तुम गले सबसे आई है ईद मुबारक मुबारक आई है ईद, ईद मुबारक आई है ईद चांद नजर आ गया अल्लाह ही अल्लाह छा गया रोजे रखने वालों की है ये जीत, मिलो तुम गले सबसे आई है ईद मुबारक मुबारक आई है ईद, ईद मुबारक आई है ईद अस्सलाम वालेकुम, वालेकुम सलाम ओ काले कुर्ते वाली बता दे अपना नाम अस्सलाम वालेकुम, वालेकुम सलाम ओ काले कुर्ते वाली बता दे अपना नाम बनाके दीवाना तू जिद पे अड़ा है क्या होगा आगे ये तुझको पता है आगे वो होगा जो तकदीर में है तू मेरे ख्वाबों की ताबीर में है पीछे नहीं आना तू बातें ना बनाना तू मुझे तेरी बातों में आना नहीं है पीछा नहीं छोड़ूंगा दिल से दिल जोड़ूंगा दिल तो है आशिक दीवाना नहीं है दिलवालों की तो पुरानी है रीत, मिलो तुम गले सबसे आई है ईद मुबारक मुबारक आई है ईद, ईद मुबारक आई है ईद अस्सलाम वालेकुम, वालेकुम सलाम हीरो हिंदुस्तानी का सबको सलाम अस्सलाम वालेकुम, वालेकुम सलाम हीरो हिंदुस्तानी का सबको सलाम तू मेरा दिल है, मेरी जान है, तू जान है, क्या मेरा ईमान है तू चाहा तुझे मैंने चाहत से बढ़कर की है मोहब्बत मोहब्बत से बढ़कर मुझे तो ये कहना है संग तेरे रहना है तेरा मेरा अफसाना सदियों पुराना यही मेरा वादा है, यही तो इरादा है तेरे लिए छोड़ूंगा सारा जमाना ये प्यार ही तो दिलों का है मीत, मिलो तुम गले सबसे आई है ईद एक धरती है और एक है आसमान एक माहौल में सबकी खुशियां जवां सबके होठों पे है प्यार की दास्तान रोक सकते नहीं सरहदों के निशान रोक सकते नहीं सरहदों के निशान ये समां ये नजारा बहुत खूबसूरत है सामने अब मेरे मेरा महबूब है लूट लो जिंदगी के मजे लूट लो, लूट लो जिंदगी के मजे लूट लो ईद की हर खुशी के मजे लूट लो, ईद की हर खुशी के मजे लूट लो रोजे रखने वालों की है ये जीत, मिलो तुम गले सबसे आई है ईद मुबारक मुबारक आई है ईद, ईद मुबारक आई है ईद चांद नजर आ गया अल्लाह ही अल्लाह छा गया चांद नजर आ गया अल्लाह ही अल्लाह छा गया रोजे रखने वालों की है ये जीत, मिलो तुम गले सबसे आई है ईद मुबारक मुबारक आई है ईद, ईद मुबारक आई है ईद ईद मुबारक आई है ईद, ईद मुबारक आई है ईद