Hai Udd Gayi Re Neend

Hai Udd Gayi Re Neend

Sonu Nigam, Anuradha Sriram, Anand Raj Anand, And Dev Kohli

Длительность: 4:20
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

हां ओह ये
हाय उड़ गयी मेरी नींद
राम मैं की करा मैं की करा मैं
खो गयी रे खो गयी रे खो गयी रे
है उड़ गयी मेरी नींद
राम मैं की करा मैं की करा
मैं खो गयी रे खो गयी रे खो गयी रे
हो आजा पास तरसा न साजणा
वरना मुश्किल हो गयी रे
उड़ गयी मेरी नींद
राम मैं की करा मैं की करा मैं
खो गयी रे खो गयी रे खो गयी रे

हो आजा पास तरसा न सोनिये
वरना मुश्किल हो गयी रे

उड़ गयी मेरी नींद राम

देखते ही देखते तू दिल लगी थामने
देख तेरा बलमा खड़ा है तेरे सामने
हो देखते ही देखते तू दिल लगी थामने
देख तेरा बलमा खड़ा है तेरे सामने

मुझे क्या खबर थी तू चुपके से आएगा
मुझे क्या खबर थी तू चुपके से आएगा
मुझे क्या खबर थी तू चुपके से आएगा
नींद रे उड़ानेवाले चैन भी चुरायेगा

करती हैं तकरार क्यों अब कर ले मुझसे प्यार
तू मेरी हो गयी रे हो गयी रे हो गयी रे

हो आजा पास तरसा न साजणा
वरना मुश्किल हो गयी रे हाय
उड़ गयी मेरी नींद राम

हां हां

सीने से लगा के तुझे अपना बनाऊँगा
दिल में छुपा के कहीं दूर लेके जाऊँगा

ये ये ये ये ये ये

सीने से लगा के तुझे अपना बनाऊँगा
दिल में छुपा के कहीं दूर लेके जाऊँगा

हाय मर जाऊं मुझे अपना बनायेगा
हाय मर जाऊं मुझे अपना बनायेगा
हाय मर जाऊं मुझे अपना बनायेगा
थोड़ा चित्तचोर है तो कितना सताएगा

मानेगी ना हार तू दीवानी हो गयी यार
तू मेरी हो गयी रे हो गयी रे हो गयी रे

हो आजा पास तरसा न साजणा
वरना मुश्किल हो गयी रे
उड़ गयी मेरी नींद राम मैं
की करा मैं की करा मैं
खो गयी रे खो गयी रे खो गयी रे

हो आजा पास तरसा न सोनिये
वरना मुश्किल हो गयी रे