Janeman Tu Khub Hai (From "Jaani Dushman")

Janeman Tu Khub Hai (From "Jaani Dushman")

Sonu Nigam

Длительность: 5:39
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है

जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है
जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है
दिल फ़िदा तुझ पे किया है, तू मेरी महबूब है

जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है
जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है
दिल फ़िदा तुझ पे किया है, तू मेरा महबूब है
जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है

दिल से दिल टकरा गए तो एक नशा छाने लगा
दिल से दिल टकरा गए तो एक नशा छाने लगा
तुम लगे सीने से, जीने का मज़ा आने लगा

हो, तेरी मीठी बातों में ना जाने कब मैं खो गई
हाँ, ये ख़बर ना मुझको हुई, मैं कब तुम्हारी हो गई
हो, प्यार की है एक कहानी, ये जवानी ख़ूब है

दिल फ़िदा तुझ पे किया है, तू मेरा महबूब है
जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है

एक घड़ी भी दिल को राहत बिन तेरे मिलती नहीं
एक घड़ी भी दिल को राहत बिन तेरे मिलती नहीं
तू नहीं मिलती तो दिल की धड़कनें चलती नहीं

हाए, देखी तेरी दीवानगी, देखा तेरा दीवानापन
तेरी वफ़ाओं ने मुझको पागल किया है, जान-ए-मन
हो, छा गई है मुझपे तू, ये प्यार तेरा ख़ूब है

दिल फ़िदा तुझ पे किया है, तू मेरा महबूब है
जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है

जान-ए-मन तू ख़ूब है, ख़ूब है, तू ख़ूब है
दिल फ़िदा तुझ पे किया है, तू मेरा महबूब है
दिल फ़िदा तुझ पे किया है, तू मेरा महबूब है