Ye Ladki Nahin Banaras Ka Paan

Ye Ladki Nahin Banaras Ka Paan

Sonu Nigam

Длительность: 5:13
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

इधर से देखो उधर से देखो
देखो चाहे जिधर से देखो
कमसिन है, शौख है, हसीन है, जवान है
कमसिन है, शौख है, हसीन है, जवान है
दिल मेरा दिल यारो इसपे क़ुर्बान है
दिल मेरा दिल यारो इसपे क़ुर्बान है
ये लड़की नहीं, ये बनारस का पान है
ये लड़की नहीं, ये बनारस का पान है

आशिक़ दीवाना है, पागल नादान है
नीयत से लगता मुझे ये बेईमान है
नीयत से लगता मुझे ये बेईमान है
नीयत से लगता मुझे ये बेईमान है
अरे इसको बचा, इसकी ख़तरे में जान है
अरे इसको बचा, इसकी ख़तरे में जान है

ये कोई प्रेमी, मुझे दिल फेंक लगता है
ना तो दिल से, ना शक्ल से नेक लगता है
ये कोई प्रेमी, मुझे दिल फेंक लगता है
ना तो दिल से, ना शक्ल से नेक लगता है
इसे होठों पे अपने सजा कर रखूं
इसे दाँतों तले मैं दबा कर रखूं
ये तो जवानी के कट्ठे की दुकान है
ये लड़की नहीं, ये बनारस का पान है
ये लड़की नहीं, ये बनारस का पान है

दिल में "हाँ", होठों पे "ना" महबूब होती है
ये हसीनों की अदा भी ख़ूब होती है
अरे दिल में "हाँ", होठों पे "ना" महबूब होती है
ये हसीनों की अदा भी ख़ूब होती है
अरे मैं चीज़ क्या हूँ, ये जाने नहीं
बड़ा जिद्दी अनाड़ी है, माने नहीं
तेवर से मेरे अभी अनजान है
अरे इसको बचा, इसकी ख़तरे में जान है
अरे इसको बचा, इसकी ख़तरे में जान है

कमसिन है, शौख है, हसीन है, जवान है
दिल मेरा दिल यारो इसपे क़ुर्बान है
दिल मेरा दिल यारो इसपे क़ुर्बान है
ये लड़की नहीं, ये बनारस का पान है
अरे इसको बचा, इसकी ख़तरे में जान है
ये लड़की नहीं, ये बनारस का पान है
ये लड़की नहीं, ये बनारस का पान है हे