Bheegi Si Bhaagi Si (Lofi Flip)
Kedrock
3:06मैं अगर सितारों से चुरा के लाऊँ रोशनी हवाओं से चुरा के लाऊँ रागिनी ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर तेरी कमी मैं अगर नज़ारों से चुरा के लाऊँ रंगतें मज़ारों से चुरा के लाऊँ बरकतें ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर तेरी कमी ये दुनिया पराई है, बस एक अपना है तू जो सच हो मेरा वो सवेरे का सपना है तू देखूँगा तेरा रास्ता, हो कुछ तुझे बस ख़ुदा-न-ख़ास्ता हो, तेरे बिना उम्र के सफ़र में बड़ा ही तनहा हूँ मैं रफ़्तार जो वक्त की पकड़ ना सके वो लमहा हूँ मैं फ़ागुन के महीने तेरे बिना हैं फीके जो तू नहीं तो सारे सावन मेरे सूखे मैं अगर किताबों से चुरा के लाऊँ क़ायदे हिसाबों से चुरा के लाऊँ फ़ायदे ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर तेरी कमी मैं अगर सितारों से चुरा के लाऊँ रोशनी हवाओं से चुरा के लाऊँ रागिनी ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर तेरी कमी देखूँगा तेरा रास्ता, हो कुछ तुझे बस ख़ुदा-न-ख़ास्ता ख़ुदा-न-ख़ास्ता ख़ुदा-न-ख़ास्ता ख़ुदा-न-ख़ास्ता