Naseeba - Reprise

Naseeba - Reprise

Sreerama Chandra

Длительность: 3:56
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

जाने किस डगर है चला यह मैं बावरा
नैनों में चुभे टूटता सा कोई ख्वाब सा
झूठे दिलासे रे हुमको रुलाये रे
कैसी सजा है या खुदा
क्या नसीबा चाहे
तू ही बता हाय
क्यों जुदा हैं राहे
तू ही बता हाय
झूठे दिलासे रे
हुमको रुलाये रे
कैसी सजा है या खुदा
क्या नसीबा चाहे
तू ही बता हाय
क्यों जुदा हैं राहे
तू ही बता हाय

हाँखुशियां मिली भी तो इस तरह
के मुँह फेर के थि खड़ी
मैंने हाथ जो मिलाया तो बस
वो मिलते ही रो पड़ी
जितने सहारे हैं के बस बिचारे है
की क्या खता है या खुदा
क्या नसीबा चाहे
तू ही बता हाय
क्यों जुदा हैं राहे
तू ही बता हाय
झूठे दिलासे रे
हुमको रुलाये रे
कैसी सजा है या खुदा
क्या नसीबा चाहे
तू ही बता हाय
क्यों जुदा हैं राहें
तू ही बता बता हाय