O Rendu Prema Meghaalila (First Love Song) [From "Baby"]
Vijai Bulganin
5:15जला है सीना तान के शान से दिल का ये काफ़िला है खुद से ही हार के जीतना अब तो हर इम्तेहान बिछा दे मेरी राहों में ऐ ज़िंदगी मुश्किलों का सफ़र हटेगी अब ना कभी ऐ ज़िंदगी मंज़िलों से नज़र सरफिरा दिल मेरा अब रुकेगा कहाँ सरफ़रोशी का इरादा है अब झुकेगा कहाँ खाक में मिल के दिल आतिशे गुल हुआ जलते जाने का इरादा है अब बुझाएगा कहाँ सरफिरा साथ कोई हो ना हो हौसले तो साथ हो सपने जितनी जिद्द करे पूरे अपने दम पे हो सरहदे घर ना हटे खुद को तुम परवाज दो दौर बन के उड़ते जाओ वक्त हो बहते रहो उठा के आसमान को हैं जिंदगी ले चले अपने घर आ देखे होता है क्या है जिंदगी सर कशी का असर सरफिरा दिल मेरा अब रुकेगा कहाँ सरफ़रोशी का इरादा है अब झुकेगा कहाँ भाग में मिलके दिल आतिशे गुल हुआ चलते जाने का इरादा है अब बुझे गा कहां सरफिरा सरफिरा दिल मेरा अब रुकेगा कहाँ सरफ़रोशी का इरादा है अब झुकेगा कहाँ सरफिरा