Sab Kuch Ram Tumse Hai

Sab Kuch Ram Tumse Hai

Sudhir Vyas

Длительность: 3:35
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ये चमक, ये दमक, ये अवध की धमक
सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है
(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)

ये जमीं, ये फलक, ये खनक, ये घनक
सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है
(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)

(सब मार्ग तुम्ही, सब योग तुम्ही)
(संयोग तुम्ही, हो वियोग तुम्ही)
(सब दवा तुम्ही, सब रोग तुम्ही)
(सब मदद तुम्ही, सहयोग तुम्ही)

पर्वत, झरने, बादल, नदियाॅं
दिन, बरस, घड़ी, सब पल, सदियाॅं
(दिन, बरस, घड़ी, सब पल, सदियाॅं)

सब तीरथ तुम्हारे चरणों में
सब तीरथ तुम्हारे चरणों में
पावन सब धाम तुम्हई से है
(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)

(अस्तित्व तुम्ही, सुख-दुख तुम हो)
(चिंता क्यूॅं करूॅं, सन्मुख तुम हो)
(मेरे जीवन की हो डोर तुम्ही)
(मुझे दिखते हो हर ओर तुम्ही)

शक्ति, भक्ति, मुक्ति, उक्ति
मेरा अगम-निगम, साँसें चुकती
(मेरा अगम-निगम, साँसें चुकती)

मैं अंश तुम्हारे वंश का हूँ
मैं अंश तुम्हारे वंश का हूँ
ये हस्ती, ये नाव, तुम्हई से है
(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)

ये चमक, ये दमक, ये अवध की धमक
सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है
(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)

ये जमीं, ये फलक, ये खनक, ये घनक
सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है
(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)

(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)
(सब कुछ, मेरे राम, तुम्हई से है)