Diwana Bhole Nath

Diwana Bhole Nath

Sugam Singh

Альбом: Diwana Bhole Nath
Длительность: 3:03
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

भक्ति न जानू भाव न जानू
शिव मेरे मैं शिव को मानू
आ आ आ आ आ आ आ
मस्ती में भागीरत हो गया मैं तो
शिव के सिवा कुछ न पहचानू
शिव के सिवा कुछ न पहचानू
सर पे जब हुआ शीश सिवा का
सर पे जब हुआ शीश सिवा का
न ज़रूरत किसी के साथ का
दिल हो गया दिवाना भोलेनाथ का
दिल हो गया दिवाना भोलेनाथ का
भोलेनाथ का

काशी में कैलाश में तुम हो
कणकण और हर सास में तुम हो
रावन का अभिमान भी तुम से
राम की दिविश्वास में तुन हो
काशी में कैलाश में तुम हो
कणकण और हर सास में तुम हो
रावन का अभिमान भी तुम से
राम की दिविश्वास में तुन हो
दुख में जब कोई भक्त पुकारे
दुख में जब कोई भक्त पुकारे
बन जाते नाथ अनाथ का
दिल हो गया दिवाना भोलेनाथ का
हाय दिल हो गया दिवाना भोलेनाथ का

राम की भी रामेश्वर शंबु
विश्व पिता विश्वेश्वर शंभू
सब ब्रह्मान्ड पाटल है तेरा
पशुओ के देव पशुपति शंभू
राम की भी रामेश्वर शंबु
विश्व पिता विश्वेश्वर शंभू
सब ब्रह्मान्ड पाटल है तेरा
पशुओ के देव पशुपति शंभू
पापी भी गर तेरे पूजा करता
पापी भी गर तेरे पूजा करता
हटा दे कलंक माथ का
दिल हो गया दिवाना भोलेनाथ का
दिल हो गया दिवाना भोलेनाथ का