Shankar Teri Jata Me

Shankar Teri Jata Me

Sundeep Gosswami

Длительность: 5:07
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

शंकर, तेरी जटा में
बाबा, तेरी जटा में बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा में बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा में बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा में बहती है गंग धारा
काली घटा के अंदर
हो, काली घटा के अंदर
जिमि दामिनी उजाला
शंकर, तेरी जटा से बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा से
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)
गले मुंडमाल राजे, शशि भाल पर विराजे
गले मुंडमाल राजे, शशि भाल पर विराजे
डमरू निनाद बाजे
हो, डमरू निनाद बाजे
कर में त्रिशूल धारा
शंकर, तेरी जटा से बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा से
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)
मृगचर्म वसन धारी वृषराज पे सवारी
मृगचर्म वसन धारी वृषराज पे सवारी
निज भक्त दुख हारी
निज भक्त दुख हारी
कैलाश में विहारा
शंकर, तेरी जटा से बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा से
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)
दृग तीनि तेजरासी कटिबंध नाग फाँसी
दृग तीनि तेजरासी कटिबंध नाग फाँसी
गिरजा है संग दासी
हो, गिरजा है संग दासी
सब विश्व के अधारा
शंकर, तेरी जटा से बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा से बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा में बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा में बहती है गंग धारा
काली घटा के अंदर
हो, काली घटा के अंदर
जिमि दामिनी उजाला
शंकर, तेरी जटा से बहती है गंग धारा
शंकर, तेरी जटा से
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय)