Pari Hoon Main (From "Thank You For Coming")

Pari Hoon Main (From "Thank You For Coming")

Sunidhi Chauhan

Длительность: 3:20
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

जहा जहा जहा
आई मैं तो आई नज़रों के
अंजाने एक जहां से
लाई मैं तो लाई बहारों के
अफसाने भी वहां से
ना ना मुझे छूना ना
दूर ही रहना

परी हूं मैं परी हूं मैं
मुझे ना छूना परी हूं मैं
मुझे ना छूना

आए कोई मेरी पनाहों
ले जाए ये नज़ारे
देखे कोई मेरी निगाहों में
पहचानें ये इशारे
ना ना मुझे छूना ना
दूर ही रहना

परी हूं मैं परी हूं मैं
मुझे ना छूना परी हूं मैं

परी हूं मैं
फूलों में जो नूर है
मेरा ही सुरूर है
आँखों में गरूर है
ख्वाबों का कसूर है

थोड़ा सा करार है
थोड़ा सा खुमार है हो हो
किसका इंतज़ार है
कैसा इंतज़ार है

कोई तो ऐसा हो
सांसों को मेरी महका जाए

आई मैं तो आई नज़रों के
अंजाने एक जहां से
लाई मैं तो लाई बहारों के
अफसाने भी वहां से
ना ना मुझे छूना ना
दूर ही रहना

परी हूं मैं परी हूं मैं
मुझे ना छूना परी हूं मैं (परी हूं मैं)