Lagi Aaj Sawan Ki

Lagi Aaj Sawan Ki

Suresh Wadkar

Альбом: Chandni
Длительность: 3:36
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
वही आग सिने मे फिर जल पड़ी है(आ आ आ)
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है(आ आ आ)

कुछ ऐसे ही दिन थे वो जब हम मिले थे(आ आ आ)
चमन मे नही फूल दिल मे खिले थे(आ आ आ)
वही तो है मौसम मगर रुत नही वो(आ आ आ)
मेरे साथ बरसात भी रो पड़ी है
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है(आ आ आ)
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है

कोई काश दिल पे ज़रा हाथ रख दे
मेरे दिल के टुकड़ो को एक साथ रख दे
मगर ये है ख्वाबो ख़यालो की बाते
कभी टूट कर चीज़ कोई जुड़ी है
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
वही आग सिने मे फिर जल पड़ी है
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है